जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा

गुमारगुंडा आश्रम में राशन सामग्री वितरण कर बच्चो से केक काट कर किया याद ।
गीदम शासकीय अस्पताल में मरीज़ों को फल वितरण भी किया गया ।
दंतेवाड़ा:-युवाओ के प्रेरणाश्रोत एवं मिलनसार नेता स्व. दीपक कर्मा जी की 45वीं जयंती पर आज समूचे दंतेवाड़ा जिले में युवाओ द्वारा विभिन्न आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया । पिछले वर्ष कोरोना से हुए स्व.कर्मा जी के देहांत से पूरा प्रदेश स्तब्ध था । स्व. दीपक कर्मा जी एक लोकप्रिय जन नेता जिन्होंने अपने जीवन का एक अहम हिस्सा दंतेवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में दन्तेवाड़ा नगरवासियो की सेवा करते हुए बिताया ।
आज स्व. दीपक कर्मा जी की याद मे युवको द्वारा समूचे दंतेवाड़ा जिले में विभिन्न कार्यक्रम किये गए जिसमे युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गणेश दुर्गा के नेतृत्व में 50 से अधिक युवाओं द्वारा बचेली परियोजना अस्पताल में रक्तदान करवाया गया । तो वही सांसद प्रितिनिधि गीदम प्रवीण राणा द्वारा गीदम शासकीय अस्पताल में मरीज़ों को फल वितरण करवाया गया । साथ ही गुमारगुंडा आश्रम में राहुल महाजन द्वारा राशन सामग्री वितरण करवया गया तो वही प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव द्वारा आश्रम के बच्चो से केक कटवाया गया । आश्रम में आज संयोगवश आज दीपक नामक बच्चे का जन्मदिन था तो स्व.कर्मा जी की याद में उसी बच्चे से केक कटवाया गया । आज कार्यक्रम में दंतेवाड़ा युंका जिलाध्यक्ष विमल सलाम, बचेली ब्लॉकध्यक्ष संतोष दुबे, नगरपालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान, युंका प्रदेश प्रवक्ता सलमान नवाब, जिला उपाध्यक्ष अजय उइके, जितेंद्र चौधरी, गीदम विधायक प्रितिनिधि रजत दैय्या, एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष जूलियन चेरियन, आयुष खोबरागड़े ,आकाश नियाल, सुनील गायेंद्र सिंह, बाबा ठाकुर, अभिषेक स्वामी, भोलू यादव, हेमानंद, सोहिल खान, बिट्टू राठौड़ , दीपक नाग एवं दंतेवाड़ा जिले के समस्त युवा कार्यकर्ता मौजूद थे ।