जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुंजी में रहने वाला युवक आज शाम को अपनी बाइक से गिरने से उसकी मौत हो गई, जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया।

नगरनार थाना प्रभारी ने बताया कि धनपुंजी निवासी वासुदेव 40 वर्ष जो अपनी बाइक से माचकोट की ओर जा रहा था कि अचानक देवड़ा मोड़ के पास अचानक वाहन से नियंत्रण बिगड़ने से खुद ही गिर पड़ा, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई,
पुलिस ने बताया कि मृतक मजदूरी का काम करता था, घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर आ पहुँचे, जहाँ शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया।