जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणपति रिसोर्ट के पास एक तेज रफ्तार गैस सिलेंडर से भरी ट्रक ने बाइक सवार 3 युवकों को अपने चपेट में ले लिया, जिसमे एक युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए, घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को मरचुरी भिजवाया और घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा गया,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि गणपति रिसोर्ट के आगे खड़कघाट के पास शुक्रवार की रात को मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 17 KS 8104 व इंडियन गैस ट्रक के बीच एक्सीडेंट होने की सूचना मिली, जिसके बाद मोटरसाइकिल में 3 लोग सवार थे, जिसमे सुमन कश्यप 30 वर्ष, निरंजन कश्यप 26 वर्ष व तरुण साहनी 26 वर्ष तीनों मठपाल के रहने वाले थे, ट्रक की ठोकर से मोटर साइकिल चालक सुमन कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई, एवं वाहन में सवार दोनो व्यक्ति घायल हुए थे, घायलों को 108 वाहन में शिफ्ट कर उपचार हेतु हॉस्पिटल भेजा गया,