जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
केंद्रीय पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन, वन आनुवंशिकी एवं वृक्ष प्रजनन की ट्रेनिंग के लिए 8 गाँव के युवा कर्नाटक रवाना
दंतेवाड़ा:-दंतेवाड़ा वन मण्डल अंतर्गत आठ ग्रामों के युवाओं को आज हरित कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कर्नाटक के कोयंबटूर भेजा गया। दंतेवाड़ा वन विभाग द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने एवं उनके कौशल विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित किया जाता रहा है।

साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने विभाग द्वारा शिविरों में जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में युवाओं को वनविभाग दंतेवाड़ा द्वारा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के हरित कौशल विकास कार्यक्रम (जीएसडीपी) के लिए तथा वन आनुवांशिक संसाधन और वृक्ष सुधार, वन आनुवांशिकी संस्थान पर ईएनवीआईएस रिसोर्स पार्टनर द्वारा आयोजित और ट्री ब्रीडिंग (आईएफजीटीबी), कोयंबटूर के लिए चुना गया। प्रशिक्षण की शुरुआत 22.02.2021 दिन सोमवार से होगी। चयनित उम्मीदवारों को इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट जेनेटिक्स एंड ट्री ब्रीडिंग, आर.एस. पुरम, पी.बी. नं। 1061, फॉरेस्ट कैंपस, काउली ब्राउन रोड, कोयंबटूर – 641 002 पर 22.02.2021 में प्रातः 08.00 से प्रशिक्षण की शुरूआत की जाएगी।
प्रशिक्षण हेतू चयनित युवाओं के नाम
संगीता ठाकुर, ग्राम- मुर्की.
शंकर सिंह नाग, ग्राम- कोशलनार.
कुमी कुमार यादव, ग्राम- कटुलनार.
विजय कुमार, ग्राम- मड़से.
सुखलाल मंडावी, ग्राम- गीदम.
हेमंत कुमार, ग्राम- भूतपदर.
संभुनाथ, ग्राम- भूतपदर.
विपिन कुमार साहू, ग्राम- करली.